Jammu Kashmir Main mila Lithium 5.9 million ton

जम्मू-कश्मीर के रियासी में मिला लिथियम का भंडार; देश में पहली बार मिला 5.9 मिलियन टन लिथियम जम्मू कश्मीर. देश में पहली बार 5.9 मिलियन टन लिथियम (Lithium Inferred Resources) का भंडार मिला है. भारत अब तक लिथियम के लिए पूरी तरह दूसरे देशों पर निर्भर है. जम्मू कश्मीर के रियासी मिले लिथियम भंडार के दोहन से देश की आयात पर निर्भरता कम होगी. लिथियम (G3) की यह पहली साइट है, जिसकी पहचान 'जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया' ने जम्मू-कश्मीर के रियासी में की है. लिथियम एक ऐसा नॉन फेरस मेटल यानि (अलौह धातु) है, जिसका उपयोग मोबाइल-लैपटॉप, इलेक्ट्रिक व्हीकल सहित अन्य चार्जेबल बैटरी बनाने में किया जाता है.

Comments